भारत में लेप्रसी या कुष्ठरोग को कई लोग अभिशाप मानते हैं. तो क्या वाक़ई ऐसा है? आख़िर लेप्रसी किस तरह की बीमारी है, कैसे होती है? क्या लेप्रसी रिएक्शन्स को ठीक किया जा सकता है और इसका कारगर इलाज क्या है, सुनिए 'हेलो डॉक्टर' में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ पूजा चोपड़ा से प्रतीक वाघमारे की बातचीत.
अपनी पसंद के पॉडकास्ट सुनने का आसान तरीका, हमें सब्सक्राइब करें यूट्यूब और टेलीग्राम पर. फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.