scorecardresearch
 
Advertisement
वक्त के पहले डिलीवरी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान!: हेलो डॉक्टर, Ep 180

वक्त के पहले डिलीवरी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान!: हेलो डॉक्टर, Ep 180

साल 2020 में पूरी दुनिया में करीब 1.34 करोड़ बच्चों ने समय से पहले जन्म लिया, कुल बच्चों में से 20 फीसदी यानी 30.2 लाख भारत में पैदा हुए. क्यों समय से पहले जन्म लेते हैं बच्चे, बच्चों के लिए ये कितना बड़ा खतरा है और प्रीमेच्योर डिलीवरी से बचने के लिए किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? सुनिए हेलो डॉक्टर में ख़ुशबू कुमार और पारस हॉस्पिटल में पीडियाट्रिशियन मनीष मानन की बातचीत.

प्रड्यूसर: ख़ुशबू कुमार 
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow हेलो डॉक्टर