भारत में महिलाओं को होने वाले कैंसर में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं. उसके बाद दूसरा सबसे आम कैंसर है सर्वाइकल कैंसर. भारत में हर साल एक लाख 23 हज़ार से ज्यादा औरतें इस कैंसर का शिकार होती हैं और 77 हज़ार से ज्यादा औरतों की मौत इससे होती है. जगरूगकता की इतनी कमी क्यों है, किस एज ग्रुप को इसका रिस्क ज़्यादा है और HPV वैक्सीन कितनी कारगर है? सुनिए ‘हेलो डॉक्टर’ में ख़ुशबू कुमार और सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट संजीव वर्मा की बातचीत.
गठिया की समस्या में Chiropractor की चट-चट कितनी कारगर?: हेलो डॉक्टर
Gym और Diet के अलावा इस तरह से भी होता है मोटापा कम!: हेलो डॉक्टर