मध्य प्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार की आमदनी मात्र 2 रुपये सालाना है. तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी हुआ ये आय प्रमाण पत्र अब वायरल हो चुका है और लोगों के बीच चर्चा का विषय है. लेटर सामने आने के बाद लोगों के मन में कई सवाल दौड़ रहे हैं कि आखिर ये परिवार दो रुपये में कैसे जीता है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
गली के आवारा कुत्तों को 'मॉडिफ़ाई' करके बेचने वाले कौन? भौंचक
यूपी: जिसे दफना आए थे वो कोई और था, पता चलते ही हड़कंप | भौंचक
कजरी गाती औरतों ने बंधे हुए नेता जी के सर पर कीचड़ क्यों डाला? भौंचक
अहमदाबाद के होटल के अंदर क्यों बनी हुई हैं असली कब्रें | भौंचक