मेवे, कपड़ों और फलों की 12 थालियों के साथ गर्भवती गाय की रस्म क्यों की गई? | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
10 Mar 2025, 07:39 PM
आपने अक्सर सुना होगा कि गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई किया जाता है, लेकिन क्या कभी किसी गाय के लिए ऐसा आयोजन होते देखा है? कर्नाटक के मांड्या जिले से ऐसी ही एक न्यूज़ आई है. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.