अहमदाबाद के होटल के अंदर क्यों बनी हुई हैं असली कब्रें | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
30 Jun 2025, 07:30 PM
अहमदाबाद के एक आलीशान होटल में मेहमानों के कमरे के ठीक नीचे असली कब्रें बनी हुई हैं. ये कब्रें सैकड़ों साल पहले की बताई जाती हैं और होटल बनाते समय इन्हें हटाया नहीं गया. अब ये कब्रें होटल का हिस्सा हैं. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.