आए दिन चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. पैसे, सोने-चांदी या महंगे सामान की चोरी की घटना आपने खूब सुनी होगी. लेकिन, अब खाने-पीने की चीजों की भी अनोखी चोरी की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जयपुर में एक ऐसी ही अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने एक फैक्ट्री से लाखों का खाने-पीने का समान चुरा लिए. चोरों ने इसे कैसे अंजाम दिया. सुनिए ‘भौंचक’ में.
पैदल जा रहे शख्स पर बिना हेलमेट चलने का काट दिया चालान | भौंचक
घर की खिड़की पर बैठी रहती थी सास-बहू, सप्लाई करती थी स्मैक | भौंचक