47 लोगों को 280 बार सांप ने कैसे काट लिया? | भौंचक
जमशेद क़मर सिद्दीक़ी
27 May 2025, 08:29 PM
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हैरान करने वाला सच सामने आया है. इस जिले के करीब 47 लोगों ने सरकार को बताया कि उन्हें सांप ने कांटा है जिसके बाद उन्होंने कई बार प्राकृतिक आपदा राहत राशि सरकार से हासिल की. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.