यूपी के सहारनपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक युवक के पीछे एक नागिन पड़ी हुई है. युवक और उसके घरवालों ने दावा किया कि दो महीने में पांच बार काट चुकी है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. वहीं, युवक ने सपेरे को नागिन को पकड़ने को बुलाया तो नागिन ने उसको भी काट लिया. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में
घायल शख़्स की बाइक लेकर भागे, हाथों-हाथ मिला कर्म का फल | भौंचक