बिहार के अररिया में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां करीब 50 लाख की शराब ट्रांसफार्मर में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मिनी ट्रक में रखे ट्रांसफार्मर के भीतर शराब देख पुलिस भी हैरान रह गई. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में
नोएडा के एक डॉगी की बदली क़िस्मत, बना कनाडा का 'नागरिक' | भौंचक