गुंडे-बदमाश लोगों को चलती वैन से किडनैप कर लेते हैं, ये तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि रोबोट ने किसी को किडनैप कर लिया. सोशल मीडिया पर इन दिनों किडनैपिंग के ऐसे ही एक सीसीटीवी फुटेज ने लोगों का दिमाग चकराया हुआ है. एक रोबोटिक्स कंपनी के दावे के मुताबिक, दूसरी कंपनी का एक एआई रोबोट उनके शोरूम से 12 रोबोट को किडनैप करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में
नोएडा के एक डॉगी की बदली क़िस्मत, बना कनाडा का 'नागरिक' | भौंचक