scorecardresearch
 
Advertisement
शादी के कार्ड में युवक ने लिखा बिहार पुलिस Physical Qualified | भौंचक

शादी के कार्ड में युवक ने लिखा बिहार पुलिस Physical Qualified | भौंचक

आपने शादियों के एक से बढ़कर एक डिजाइनर कार्ड तो ज़रूर देखे होंगे. आमतौर पर शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन का नाम, शादी की तारीख, समय और वेन्यू की जानकारी होती है. लेकिन हाल ही में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस कार्ड में कुछ ऐसा लिखा गया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.

Advertisement
Listen and follow भौंचक