आप महाकुंभ जाना चाहते हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे. कई वजहें हो सकती हैं. शायद भीड़ से डर रहे हैं, ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा, या मीलों पैदल चलने से बचना चाह रहे होंगे. कोई बात नहीं. घर बैठे भी ‘आप’ कुंभ स्नान कर सकते हैं. सुनिए पूरी ख़बर ‘भौंचक’ में.
अहमदाबाद के होटल के अंदर क्यों बनी हुई हैं असली कब्रें | भौंचक
बेगुसराय में पुलिस ने कैसे उतारा रील बनाने वाले का बुखार | भौंचक