आपने बहुत बार देखा होगा कि पुलिस वाले किसी को पकड़ कर अपनी गाड़ी में भर रहे हैं और जिसे पकड़ा हुआ है वो अंदर ना जाने की कोशिश में है लेकिन एक वाकिया सुनिये जिसमें दो लोग पुलिस की कार में घुस गए और पुलिस वाले उनसे कह रहे हैं कि बाहर आओ लेकिन वो नहीं निकल रहे. सुनिए पूरी भौंचक ख़बर.