चेपॉक की पिच पर Chennai SuperKings ने कैसे Kolkata KnightRiders को फंसा दिया, रवींद्र जडेजा CSK के लिए क्यों इतने बड़े एसेट हैं, ऋतुराज गायकवाड़ का फॉर्म में आना कितना बड़ा पॉजिटिव है और KKR को इस हार से क्या सबक लेनी चाहिए? इसके अलावा आज PBKS vs SRH मुक़ाबले में किस टीम का जलवा रहने वाला है, पंजाब की टीम किस मोर्चे पर पिछड़ती नज़र आ रही है और SRH को कौन से फैक्टर्स एक शानदार T20 टीम बनाते हैं, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और निशांत शेखर के साथ.
साउंड मिक्सिंग: कपिलदेव सिंह
Qualifier 1 में SRH को क्यों मज़ा चखा सकती है KKR?: IPL की टें टें, S5E41
Rajasthan Royals की लगातार चार हार, कौन गुनहगार: IPL की टें टें, S5E39