पूरे देश के होठों पर पिछले दो दिनों से एक ही नाम है विनेश फोगाट. पेरिस ओलंपिक्स में दबदबे के साथ विनेश ने फाइनल में जगह बनाई और लग रहा था कि पहला गोल्ड आने ही वाला है, लेकिन आई तो थोक भाव में निराशा. विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हो गई हैं, ऐसा क्यों हुआ, रेसलिंग के रूल्स क्या कहते हैं और आगे क्या होगा? इसके अलावा कल नीरज चोपड़ा, इंडियन मेंस हॉकी और टेबल टेनिस के इवेंट में क्या हुआ और आज के हाई प्रोफाइल इवेंट्स क्या हैं, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी