विनेश फोगाट के डिसक्वॉलिफिकेशन मामले में अबतक क्या हुआ और आगे क्या होने जा रहा है? क्या अपील के बाद विनेश को पदक मिलने की उम्मीद है, इसके अलावा पेरिस में कल बाक़ी चुनौतियों से इंडियन एथलीट्स कैसे दो-चार हुए, आज कम से कम दो मेडल्स पर रहेंगी निगाहें और किन खेलों में हो सकता है चमत्कार, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी