पेरिस ओलंपिक में आज (28 जुलाई) दूसरा दिन है. लेकिन कल पहला दिन भारत के लिहाज से कैसा रहा, किन खेलों में भारत को निराशा हाथ लगी और कहां से पॉज़िटिव ख़बर आई? इसके अलावा आज कौन से अहम इवेंट्स में इंडियन एथलीट्स हिस्सा लेंगे और क्या भारत की झोली में पहला मेडल आने वाला है, मनु भाकर के कोच कितने कॉन्फिडेंट हैं, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी