scorecardresearch
 
Advertisement
मनु भाकर के सामने हैट्रिक का 'लक्ष्य', 7वें दिन इंडिया ने किया कमाल: India At Paris, 3 August

मनु भाकर के सामने हैट्रिक का 'लक्ष्य', 7वें दिन इंडिया ने किया कमाल: India At Paris, 3 August

पेरिस ओलंपिक का सातवां दिन भारत के लिए खुशियों का पैग़ाम लेकर आया. इंडियन एथलीट्स ने कहां कहां क़ामयाबी के झंडे गाड़े और किन इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन के बावजूद मेडल से चूक गए? इसके अलावा आज क्या मनु भाकर देश की सबसे सफ़ल ओलंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेंगी, दीपिका कुमारी और निशांत देव क्या मेडल की उम्मीदें पक्की करेंगे और आज कौन से अहम इवेंट्स होने वाले हैं, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.

इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी

Advertisement