पेरिस ओलंपिक के छठे दिन भारत के लिए सिल्वर लाइनिंग क्या रही, बैडमिंटन में किन खिलाड़ियों ने निराश किया, शूटर स्वप्निल कुसाल ने जीत के बाद क्या कहा, आज कौन से इवेंट वहां होंगे और हॉकी में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत कितनी मजबूती से खेल पाएगा? इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में क्या नया विवाद हो गया है, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी