पेरिस ओलंपिक खेलों में कल भी इंडियन कंटिंजेंट के लिए कई ऐसे मौके आये जब पदक के काफी क़रीब आकर उसे हाथ से फिसल जाने दिया. तो ओलंपिक खेलों के 8वें दिन, यानी कल क्या क्या घटा, क्या इंडियन बॉक्सर के साथ हुई चीटिंग और आज भारत के लिए कहाँ मौक़े होंगे, क्या लक्ष्य सेन इतिहास बनाएंगे, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी