पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन इंडियन मेन्स हॉकी टीम ने शानदार परफॉर्म किया. ग्रेट ब्रिटेन को हराकर बैक टू बैक ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुँचने में कामयाब रही हरमनप्रीत की टीम. कल के दिन यानि 4 अगस्त का क्या लेखा जोखा रहा और आज के अहम इवेंट्स क्या हैं? क्या लक्ष्य सेन आज भारत की झोली में चौथा पदक डाल पाएंगे, बाक़ी किन खेलों से पदक की आस है और पेरिस ओलंपिक के आख़िरी हफ़्ते में इंडिया क्या टोक्यो ओलंपिक की मेडल टैली को क्रॉस कर पाएगा, सुनिए 'India At Paris' में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी