भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन (28 जुलाई) कैसा रहा, मनु भाकर ने कैसे इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया, उनके कोच जसपाल राणा ने मनु के बारे में क्या कहा और आज मनु फिर कौन से इवेंट में नज़र आएंगी? आज यानी तीसरे दिन भारत को किन खेलों से पदक की उम्मीद है, बैडमिंटन के मोर्चे पर और हॉकी में अर्जेंटीना की चुनौती के लिए इंडिया कितनी तैयार है, सुनिए 'India At Paris' के इस एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
इनपुट: सिद्धार्थ विश्वनाथन
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी