पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) बस शुरू हुआ चाहता है. ओपनिंग सेरेमनी को लेकर क्या तैयारियां हैं, क्या ख़ास रहने वाला है इसमें और भारतीय दल (Indian Contingent) का स्वरूप कैसा रहेगा? इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में इंडिया की झोली में कितने मेडल्स आने वाले हैं, क्या अपने इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा इंडियन कंटिंजेंट, वो कौन से खेल हैं जहाँ से मेडल्स आने की उम्मीद सबसे ज़्यादा है और युवा एथलीट्स की भरमार से इंडिया को फ़ायदा होगा या नुक़सान, सुनिए पहले एपिसोड में कुमार केशव के साथ.
साउंड मिक्सिंग: सचिन द्विवेदी