टी-20 वर्ल्ड कप में तीसरी दफ़ा ब्लैक कैप्स ने भारत को पटखनी दी है. तो बड़े टूर्नामेंट्स में कीवियों के सामने क्यों घुटने टेक देती है टीम इंडिया, इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम की निराशाजनक प्रदर्शन की क्या वजहें हैं, क्या भारतीय खिलाड़ी सिर्फ IPL के शेर हैं और अफ़ग़ानिस्तान-नामीबिया वाले मैच पर बातचीत, सुनिए 'बीस का दस' में मानस तिवारी, मोहम्मद इक़बाल और कुमार केशव के साथ.