डेविड वॉर्नर को फॉर्म को लौटते देखकर ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर कौन सा गाना गा रहे होंगे? अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंका बड़ा टोटल क्यों नहीं बना सकी, इस हार से श्रीलंका को क्यों निराश नहीं होना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाले अगले मैच में किसका पलड़ा भारी है, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मानस तिवारी और कुमार केशव के साथ.