scorecardresearch
 
Advertisement
22 साल पुरानी ग़लती जो नहीं दोहराना चाहेगा पाकिस्तान: बीस का दस, Ep 08

22 साल पुरानी ग़लती जो नहीं दोहराना चाहेगा पाकिस्तान: बीस का दस, Ep 08

वेस्टइंडीज ने T20 वर्ल्ड कप में जीत की बोहनी कर ली और बांग्लादेश ने पूरी की हार की हैट्रिक, लेकिन दोनों टीमें एक जैसी परेशानी से कैसे जूझ रहे हैं? क्या आसिफ़ अली के रूप में पाकिस्तान को मिला एक तगड़ा फिनिशर, लगातार तीन मुक़ाबले जीतकर सेमीफाइनल के दरवाजे पर खड़ा पाकिस्तान क्या दोहराएगा 22 साल पुरानी गलती और अफ़ग़ानिस्तान ने कैसे बनाया मैच को रोमांचक, सुनिए 'बीस का दस' के इस एपिसोड में मोहम्मद इक़बाल, मानस तिवारी और कुमार केशव के साथ.

Advertisement