
Samsung ने Paris में Unpacked 2024 इवेंट के दौरान टोटल 7 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. ग्राउंड जीरो पर जा कर AajTak Radio ने भी इन सभी प्रोडक्ट्स को यूज किया. एक तरफ जहां कंपनी ने Galaxy Buds 3 Pro के साथ अपने ईयरबड्स का डिजाइन पूरी तरह से बदल दिया, वहीं दूसरी तरफ Galaxy Z Fold 6 के डिजाइन में ज्यादा कुछ नहीं बदला. Galaxy AI के जरिए कंपनी फोन में AI की भरमार कर रही है और इनमें से ज्यादातर AI फीचर्स वाकई कमाल के हैं. 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में Munzir बता रहे हैं सैमसंग के फोल्डेबल और दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ उनका एक्स्पीरिएंस कैसा रहा... क्या वाकई सैमसंग ने एक सही मायनों वाला AI फोन बना दिया है? आइए सुनते हैं.

Tatkal Ticket नहीं कटता, क्या आपके साथ हो रहा है Scam? : Tech Tonic

Diwali पे Phone और Apps की भी सफाई ज़रूर करे, जानिए कैसे : Tech Tonic