कभी ना कभी आपको भी अनजान नंबर से उल्टे सीधे मैसेज़ आए होंगे और आपका दिल चाहता होगा कि कैसे भी इस नंबर की लोकेशन पता चल जाए. एक बार पता मिलते ही फिर तो बस.....
आपने देखा होगा फिल्मों में लोग गूगल करके लोकेशन निकाल भी लेते हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने आपको ऐसा करने के टिप्स बताए होंगे. इसी बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं Munzir Ahmed, सुनिए कि क्या कोई भी नंबर आप ट्रेस कर सकते हैं, सुनिए "Tech Tonic with Munzir" में
Google Chrome बिक रहा है! जानिए कब, कैसे और कितने में?: Tech Tonic