scorecardresearch
 
Advertisement
मार्केट में Delivery Scam का Comeback: Tech Tonic, Ep 38

मार्केट में Delivery Scam का Comeback: Tech Tonic, Ep 38

जैसे जैसे नई तकनीक आती जाती है वैसे वैसे टेक उपभोक्ताओं को सुविधा मिलती है, लेकिन इसी तकनीक का फायदा उठाकर कुछ लोग इसे घोटाले के लिए इस्तेमाल करते हैं. अब कई सारे स्कैम्स आपने सुने होंगे पहले जैसे कि पेटीएम पर प्राइज़ विन कर लेना, अचानक लॉटरी लगने का मैसेज आना वगैरह. लेकिन अब एक नया स्कैम आ गया है बाजार में और ये काफी जेन्युइन लगता है दिखने में, क्योंकि स्कैमर्स आपको ऐसे लिंक शेयर कर रहे हैं जिनमें HTTPS इस्तेमाल हुआ है, जो काफी सुरक्षित माना जाता है. ऐसे ही स्कैम के बारे में बता रहे हैं मुन्ज़िर अहमद 'Tech Tonic' के इस एपिसोड में.

प्रड्यूस और साउंड मिक्स: नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow टेक टॉनिक विद मुन्ज़िर