scorecardresearch
 
Advertisement
लैपटॉप इंपोर्ट बैन से किसका फायदा, किसको नुकसान?: सबका मालिक Tech | Ep 129

लैपटॉप इंपोर्ट बैन से किसका फायदा, किसको नुकसान?: सबका मालिक Tech | Ep 129

पिछले हफ़्ते केंद्र सरकार ने एक नोटिफ़िकेशन के ज़रिए HSN 8471 कैटगिरी के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर बैन लगा दिया था। इस कैटगिरी में डेटा प्रॉसेसिंग मशीन आतीं हैं जिसमें लैपटॉप भी शामिल हैं। लेकिन अब सरकार ने अपने इस फ़ैसले को अगले तीन महीने के लिए टाल दिया है ताकि जो कंपनियां लैपटॉप आयात करती हैं वो इसकी लिए ज़रूरी लाइसेंस ले सकें। अब इस फ़ैसले का क्या असर होगा और किसी इसका फायदा होगा और किसे नुकसान? Lenovo legion slim 5i लैपटॉप, Oneplus Nord ce3 और Infinix gt 10 pro मोबाइल का पर्सनल यूज़र एकस्पीरियेंस कैसा है? सुनिए 'सबका मालिक टेक' के इस ताज़ा एपिसोड में, मानस, अमन और आश्री के साथ

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक