scorecardresearch
 
Whatsapp डेटा की मंडी और 450 दिन पानी में ज़िंदा रहने वाला फोन : सबका मालिक Tech Ep 93

Whatsapp डेटा की मंडी और 450 दिन पानी में ज़िंदा रहने वाला फोन : सबका मालिक Tech Ep 93

Cybernews की रिपोर्ट में एक नया ख़ुलासा हुआ है. इसमें बताया गया है कि 84 देशों के 50 करोड़ से ज़्यादा व्हाट्सअप यूज़र्स का डाटा Hacking community forum पर बिक रहा है, तो सवाल ये है कि WhatsApp से अपने यूज़र्स की डाटा प्राइवेसी में कहा चूक हो जाती है? Xiaomi 12 Pro/13 Pro, Lava Blaze 5G और एक ऐसे App का रिव्यू जिसपर आप अपने आर्टिफिशियल साथी से मिल सकते है. सन यूके की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ब्रिटिश महिला का iPhone 8 Plus एक साल पहले समुद्र में खो गया था. लेकिन एक साल तक सुमद्र में रहने के बाद भी iPhone 8 Plus काम कर रहा था. ये सब कुछ 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में मानस तिवारी, आश्री खंडेलवाल और अमन रशीद के साथ.

Listen and follow सबका मालिक टेक