scorecardresearch
 
Advertisement
Air Fiber से बिना तार मिलेगी 1Gbps की स्पीड?: सबका मालिक Tech, Ep 132

Air Fiber से बिना तार मिलेगी 1Gbps की स्पीड?: सबका मालिक Tech, Ep 132

जल्द ही जियो की एयर फाइबर सर्विस लॉन्च हो रही है. कंपनी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट चला रही है. इसमें यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड बिना किसी फाइबर केबल के मिलेगी.रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Jio Air Fiber सर्विस को पिछले साल हुई AGM में पेश किया था. अमन ने रिव्यु किया Vivo V29e, पिछले Vivo V- सीरीज फोन के समान, नया Vivo V29e फोटोग्राफी और बजट-सेंट्रिक ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है. Vivo V29e की प्रमुख विशेषताओं में ऑटो-फोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 695 एसओसी शामिल हैं. और मानस का सोनी PlayStation 5 का पर्सनल एक्सपेरिंस साथ ही होगी अब्सर्ड न्यूज़. सुनिए इन टॉपिक्स पर सबका मालिक टेक का ये एपिसोड मानस और अमन  के साथ. 
 

Advertisement
Listen and follow सबका मालिक टेक