scorecardresearch
 
Advertisement
जानवरों से भिड़कर हम कैसे अपना नुक़सान कर रहे हैं? : Earth शास्त्र, EP 3

जानवरों से भिड़कर हम कैसे अपना नुक़सान कर रहे हैं? : Earth शास्त्र, EP 3


इंसान सबके लिए फ़ैसले ले रहा है. वो अपने से पहले मौजूद वन्यजीवों के लिए नियम तय कर रहा है. उनके रहवास में खुद के लिए जगह खोज रहा है और इससे शुरू हो रहा है टकराव. अब बढ़ती इंसानी आबादी के बीच वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट है. 'Earth शास्त्र' के इस एपिसोड में मानव और वन्यजीव संघर्ष को लेकर अमन गुप्ता बात कर रहे हैं वाइल्ड लाइफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया से जुड़े वैज्ञानिक डॉ. एस. सत्यकुमार के साथ. 

इस पॉडकास्ट में सुनिए:

कब और कैसे शुरू हुआ मानव-वन्यजीव संघर्ष? 

इंसानों और वन्यजीवों के टकराव का ईकोसिस्टम पर असर 

रहने के लिए कम होती जगह में कहां जाए इंसानों की बढ़ती आबादी?

क्या सहभागी बन सकते हैं इंसान और जानवर? 

Advertisement