साहित्य आज तक के मंच से इस एपिसोड में हम खोल रहे हैं राहुल गांधी के नए प्लान की परतें, एक-एक करके. साथ ही रिपोर्टर्स बता रहे हैं वो अनसुनी बातें, जो कैमरे पर आने से रह जाती हैं. ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ में इस बार माहौल भी अलग है और मूड भी. संजय शर्मा, मौसमी सिंह, हिमांशु मिश्रा, ऐश्वर्या पालीवाल, राहुल गौतम और अमित भारद्वाज. ये सभी रिपोर्टर्स अपनी-अपनी फील्ड डायरी के अनुभव साझा कर रहे हैं. और तभी अचानक होती है एक वाइल्ड कार्ड एंट्री…साहिल जोशी की. जैसे किसी कहानी में ट्विस्ट आता है, वैसे ही यह एपिसोड अचानक और तेज़, और और भी दिलचस्प हो जाता है. राजनीति की हलचल, रिपोर्टिंग का रोमांच और मंच के पीछे का सच. सब कुछ, बिल्कुल बिना कट, बिना फ़िल्टर. देखिए और सुनिए ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: सूरज सिंह