scorecardresearch
 
Advertisement
लालू परिवार में फूट कैसे पड़ी और प्रशांत किशोर का रिपोर्टर से क्यों झगड़ा हुआ?: Reporters Off Air

लालू परिवार में फूट कैसे पड़ी और प्रशांत किशोर का रिपोर्टर से क्यों झगड़ा हुआ?: Reporters Off Air

बिहार की राजनीति इस वक्त दिलचस्प मोड़ पर है और ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में खुलासे पर खुलासे होंगे. बिहार में सीट बंटवारा कैसे तय होगा, प्रशांत किशोर आखिर किससे और क्यों भिड़ पड़े, राहुल गांधी के एक समर्थक ने रिपोर्टर को क्या बताया. इन सब पर बात होगी. साथ ही, लालू यादव के परिवार में किसने फूट डाली और इसका चुनावी समीकरणों पर क्या असर पड़ेगा, यह भी सामने आएगा. इतना ही नहीं, आज़म खान सचमुच बगावत की तैयारी में हैं या नहीं, यह भी जानिए. आज तक के रिपोर्टर हिमांशु मिश्रा, राहुल गौतम, मिलन शर्मा, अमित भारद्वाज और संजय शर्मा के साथ.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती

Advertisement