
आपने कई फिल्मों में Kidnapping के Scenes देखे होंगे न? कोई किडनैप होता है. और इस बात की ख़बर किडनैपर फोन पर देते हैं फिरौती मांगते हुए. लेकिन ये नया साल न जाने क्या क्या दिखवाएगा. 3 जनवरी को एक किडनैपिंग हुई जिसकी ख़बर truth Social पर दी गई दुनिया को. किडनैप हुए Venezuela के राष्ट्रपति Nicolás Maduro बीवी समेत. और किडनैपर? अपने डोनाल्ड ट्रंप. सोचिए वो राष्ट्रपति जिसने अपने वोटर्स और दुनिया से वादा किया कि मैं No-War President हूं. वहीं आदमी एक दूसरे देश की नावों-व्यापारियों पर पहले लगातार 5 महीने अलग अलग मौकों पर बमबारी करवाता है फिर Regime Change के नाम पर राष्ट्रपति को ही उठवा लेता है. और हमें दे जाता है एक मौका… इस पूरी घटना पर बतियाने का. Padhaku Nitin World Affairs के इस एपिसोड में हमने जाना कि Venezuela के साथ क्या करने पर आमादा हैं ट्रंप? किया क्या है ट्रंप ने Operation Absolute Resolve के तहत? क्या किसी देश के राष्ट्रपति को ऐसे ही रात को किडनैप किया जा सकता है? इस तरह का Regime Change Plan अमेरिका पहली बार नहीं कर रहा है Latin America में. क्या ऐसे प्रयोग पहले सफल हुए हैं? अब Venezuela को ट्रंप चलाएंगे जैसा वो दावा कर रहे हैं? सवाल बहुत सारे हैं. Expert पुराने और Experienced आप सभी के पसंदीदा Professor Mohsin Raza.
प्रड्यूसर: मानव देव रावत
साउंड मिक्स: रोहन भारती