पिछले कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के कई करीबी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अब एक और बड़ा नाम चर्चा में है. ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में आज तक के रिपोर्टर (मौसमी सिंह, ऐश्वर्या पालीवाल, पीयूष मिश्रा और जितेंद्र बहादुर सिंह) मिलकर उन नेताओं की अंदरूनी कहानियां बता रहे हैं, जिन्होंने पार्टी का साथ छोड़ा या जो जल्द छोड़ सकते हैं. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि शशि थरूर को कांग्रेस से क्या शिकायत है, अमित शाह का सबसे भरोसेमंद नेता कौन है और कौन सा बड़ा चेहरा जल्द कांग्रेस को अलविदा कह सकता है?
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सूरज सिंह
AAP और कांग्रेस की डील में किसका फ़ायदा?: आज का दिन, 9 जनवरी
हार कर भी जीतने का प्लान है हेमंत सोरेन के पास?: आज का दिन, 3 जनवरी