राजधानी में G20 समिट की तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. लेकिन इन तैयारियों के साथ दिल्ली में लगने वाली है बहुत सी पाबंदियाँ, तो इसका हाल चाल लेंगे और ये भी जानेंगे कि चीनी राष्ट्रपति का इस समिट में नहीं आना क्या दर्शाता है, तमिलनाडु से आया एक बयान दिल्ली की सियासत में भी हलचल मचा रहा है.और ये बयान है सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि का, सनातन धर्म को लेकर. इस बयान के तमिलनाडु और देश की पॉलिटिक्स पर असर को समझेंगे, फिर मध्य प्रदेश चलेंगे, जहाँ बीजेपी की सीनियर लीडर और पूर्व सीएम उमा भारती अपनी पार्टी से उखड़ी हुई नज़र आ रही हैं. इसके पीछे की वजह क्या है और उनकी नाराज़गी से बीजेपी को कितना नुक़सान हो सकता है, अंत में चंद्रयान 3 की टोह लेंगे, 12 दिनों के बाद विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को सुला दिया गया है. तो अब तक क्या हासिल हुआ है इस मिशन से और इसका भविष्य क्या रहने वाला है, सुनिए 'दिन भर' में.
प्रोड्यूसर: चेतना काला
साउन्ड मिक्स: कपिल देव सिंह
BJP में खींचतान के बीच अखिलेश यादव के ऑफर में कितना दम है?: दिन भर, 18 जुलाई
यूपी में बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही BJP?: दिन भर, 17 जुलाई