scorecardresearch
 
Advertisement
पहलवान कोर्ट में लड़ेंगे लेकिन WFI के सामने अब भी ये सवाल है: दिन भर, 26 जून

पहलवान कोर्ट में लड़ेंगे लेकिन WFI के सामने अब भी ये सवाल है: दिन भर, 26 जून

जंतर मंतर से शुरू हुआ पहलवानों का प्रोटेस्ट अब कोर्ट तक रह जाएगा. क्या वजहें हैं इस बयान की और क्या पहलवानों के इस कदम को पीछे हटना माना जाए, मॉनसून खुशियां लेकर आए ना आए,असम के बाद अब हिमाचल में मॉनसून मुश्किल लेकर आया है. स्थिति गम्भीर है और मौसम विभाग कह रहा है ये अभी कई दिन का खेल है, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंतित थे, पलट कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें उनके कार्यकाल की याद दिला दी.एक्सपर्ट से सुनेंगे ओबामा के कार्यकाल पर उठे सवालों को और उनके इस बयान की वजहों को और अंत में किस तरह दिल्ली का एम्स हॉस्पिटल बन सकता है चाइल्डहुड कैंसर से निपटने की नई उम्मीद, सुनिए 'दिन भर' में. 

प्रोड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow दिन भर