scorecardresearch
 
Advertisement
गहलोत को घेरने निकली BJP के प्लान में वसुंधरा शामिल हैं या नहीं?: दिन भर, 28 सितंबर

गहलोत को घेरने निकली BJP के प्लान में वसुंधरा शामिल हैं या नहीं?: दिन भर, 28 सितंबर

राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई स्थानीय नेताओं की कल रात देर रात तक मीटिंग हुई , इससे क्या निकला, कांग्रेस एमएलए सुखपाल सिंह खैरा की एक पुराने ड्रग तस्करी केस में आज तड़के गिरफ्तारी हुई. आम आदमी पार्टी - कांग्रेस के बीच की इस खींचतान का असर इंडिया गठबंधन पर तो नहीं पड़ेगा, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण क्यों परेशान है गुजरात की डायमंड इंडस्ट्री के कारीगर और हरित क्रांति के जनक रहे एमएस स्वामीनाथन ने आज अंतिम सांस ली. उनके जीवन पर भी बात होगी, सुनिए 'दिन भर' में जमशेद क़मर सिद्दीकी से. 


प्रोड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्स: कपिल देव सिंह 
 

Advertisement
Listen and follow दिन भर