scorecardresearch
 
Advertisement
महिला आरक्षण बिल को मौक़े की तरह देख रही कांग्रेस?: दिन भर, 22 सितंबर

महिला आरक्षण बिल को मौक़े की तरह देख रही कांग्रेस?: दिन भर, 22 सितंबर

संसद से महिला आरक्षण बिल पास हो गया है. राहुल गांधी ने आज इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, किन पहलुओं को हाइलाइट करने की कोशिश की उन्होंने, इंडस वाटर ट्रीटी यानी सिंधु जल विवाद पर इंडिया और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों की विएना में बैठक हुई, क्या थे सहमति और असहमति के बिन्दु, फिर बात चाइना में कल से शुरु हो रहे एशियन गेम्स की. भारत के तीन खिलाड़ियों की एंट्री को चीन ने क्यों रोक दिया और चंद्रयान तीन के प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर को एक बार फिर से जगाने की कोशिश शुरू हुई, कितना संभव है ये प्रोसेस, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से. 

प्रोड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत 

Advertisement
Listen and follow दिन भर