लोकसभा चुनाव से पहले ऑपोजिशन यूनिटी को लेकर कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं. आज कोलकाता में दिल्ली के सीएम ने ममता बनर्जी से मुलाक़ात की, तो बंगाल में आज क्या सियासी खिचड़ी पकी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. उन्होंने सिडनी में आज भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं के भाषणों की अहम बातें क्या रहीं और आने वाले समय को देखते हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों की दशा-दिशा क्या होगी, सुनेंगे. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देते हुए पहलवानों को एक महीना हो गया है. आज शाम इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकाला गया. इस कैंडल मार्च का अपडेट लेंगे और उनकी आगे की रणनीति क्या होगी. प्री-टर्म डिलीवरी यानी 9 महीने पूरे होने से पहले पैदा होने वाले बच्चों की संख्या इंडिया में सबसे ज़्यादा हैं. तो प्री-टर्म डिलीवरी के साथ क्या रिस्क इन्वॉल्व हैं, और इस समस्या की जड़ में क्या वजहें हैं, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से
प्रड्यूस- कुमार केशव
साउंड मिक्स- कपिल देव सिंह
कनाडा धीर-धीरे कैसे बन गया ‘मिनी पंजाब’?: ज्ञान ध्यान, Ep 814
महिला आरक्षण भुना रही BJP की महिला नेता कहां हैं?: दिन भर, 25 सितंबर
महिला आरक्षण बिल को मौक़े की तरह देख रही कांग्रेस?: दिन भर, 22 सितंबर