scorecardresearch
 
Advertisement
भारत-कनाडा की तल्खी 'डिप्लोमेसी' के दायरे से बाहर क्यों निकली?: दिन भर, 21 सितंबर

भारत-कनाडा की तल्खी 'डिप्लोमेसी' के दायरे से बाहर क्यों निकली?: दिन भर, 21 सितंबर

लोकसभा में पास होने के बाद राज्य सभा में आया, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, दिन भर इसको लेकर पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बीच चर्चा का निचोड़ क्या रहा,भारत ने आज सुबह कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. दोनों देशों के बीच शुरु हुई ये तकरार कहां तक जाएगी, फिर बात, मणिपुर की. जिसका आज ही के दिन भारत में विलय हुआ था. लेकिन आजकल राज्य में हालात सामान्य नहीं है. ग्राउन्ड रिपोर्टर से अपडेट लेंगे, उसके बाद मोटो जीपी की खोजख़बर लेंगे. भारत में पहली बार होगा ये मशहूर बाइक रेसिंग ईवेंट, कैसा होता है इसका फॉर्मैट और दुनिया के कौन-कौन से दिग्गज बाइकर्स इसमें शामिल होंगे, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से. 

प्रोड्यूसर: चेतना काला 
साउन्ड मिक्स: सचिन द्विवेदी

Advertisement
Listen and follow दिन भर