scorecardresearch
 
Advertisement
क़ानून मंत्रालय में बड़ा फेरबदल, मोदी सरकार की क्या तैयारी: दिन भर, 18 मई

क़ानून मंत्रालय में बड़ा फेरबदल, मोदी सरकार की क्या तैयारी: दिन भर, 18 मई

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से लॉ मिनिस्ट्री वापस ले ली गई है, अर्जुन राम मेघवाल उनकी जगह लेंगे. क़ानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल की भी बदली हुई है. तो मोदी सरकार के इस क़दम के पीछे क्या वजहें रहीं और क्या ये फ़ेरबदल सरकार की किसी बड़ी तैयारी का संकेत देते हैं. कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा, चार दिनों की खींचतान के बाद ये सस्पेंस ख़त्म हो गया है. कांग्रेस आलाकमान ने इस पॉलिटिकल डेडलॉक को कैसे सुलझाया? डीके शिवकुमार किन शर्तों पर राज़ी हुए और क्या ये जोड़ी 5 साल तक ऐसी बनी रहेगी. 43 साल पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए एक भयावह दंगे की रिपोर्ट योगी सरकार अब सार्वजनिक करना चाह रही है. क्या है इस दंगे की कहानी, अबतक ये रिपोर्ट सामने क्यों नहीं आ पाई थी और अब इसे जाहिर करने के पीछे यूपी सरकार का मक़सद क्या है. हरियाणा का मेवात इलाक़ा साइबर फ्रॉड के लिए कुख्यात हो चला है. इसे दूसरा जामताड़ा क्यों कहा जा रहा है? साइबर क्राइम का ये बड़ा नेटवर्क कौन लोग चला रहे हैं और इसे रोकने के लिए प्रशासन क्या कर रहा है, सुनिए 'दिन भर' में कुलदीप मिश्र से

प्रड्यूस- कुमार केशव
साउंड मिक्स- अमृत रज्जी

Advertisement
Listen and follow दिन भर