scorecardresearch
 
कर्नाटक Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त लेकिन बात सिर्फ़ इतनी नहीं!: दिन भर, 10 मई

कर्नाटक Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त लेकिन बात सिर्फ़ इतनी नहीं!: दिन भर, 10 मई

कर्नाटक में फाइनली कांग्रेस और बीजेपी दोनों का भविष्य EVM मशीनों में क़ैद हो गया, क्या कहता है वोटर टर्नआउट और वोटिंग के मद्देनजर अलग-अलग पार्टियों के जो दावे हैं, उनमें किसका दावा दमदार है, पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद आज उनकी कोर्ट में पेशी हुई, दूसरी तरफ़ उनके समर्थकों की सरकारी इमारतों में हिंसा, तोड़फोड़ और आगज़नी जारी है,और धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम के साथ एक नया विवाद जुड़ गया है, पिछले चार महीनों में वहां से 21 लोग ग़ायब हो गए थे, इसमें से कुछ मिल गए हैं और कुछ अब भी ग़ायब हैं, बागेश्वर धाम औऱ पुलिस की ओर से इस पर क्या कहा गया है, समझेंगे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में थे, और उन्होंने मंच साझा किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ, योजनाओं का ऐलान किया गया, दोनों ने एक दूसरे से दोस्ती के दावे किए पर राजनीतिक फब्तियों से भी परहेज़ नहीं किया. सुनिए 'दिन भर' में. 

प्रोड्यूसर - शुभम तिवारी 
साउंड मिक्स - कपिल देव सिंह 

Listen and follow दिन भर