scorecardresearch
 
Advertisement
इंडिया गठबंधन की मीटिंग से निकली ये 3 बड़ी बातें: दिन भर, 13 सितंबर

इंडिया गठबंधन की मीटिंग से निकली ये 3 बड़ी बातें: दिन भर, 13 सितंबर

एनसीपी नेता शरद पवार के दिल्ली आवास पर आज इंडिया गठबंधन की कॉ ऑर्डिनेशन कमेटी जुटी. कौन से उलझे मुद्दे, सुलझें? कल दिल्ली में ही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, उधर मध्यप्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह ने भी छत्तीसगढ़ के नेताओं को बुलाया था, केरल हाईकोर्ट ने सात साल पुराने केस में फैसला सुनाया कि अकेल में पॉर्न देखना अपराध नहीं है, इसे देखने और शेयर करने से जुड़ा कानून क्या कहता है, उज्जवला 2.0 से कनेक्शन नए होंगे लेकिन क्या पुरानी परेशानी का भी हल हुआ है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

प्रोड्यूसर- चेतना काला
साउंड मिक्स- सचिन द्विवेदी 

Advertisement
Listen and follow दिन भर