कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार ने अपने एजेंट्स से करवाई है. भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा खालिस्तानियों का पनाहगाह बना हुआ है. इस खींचातानी में दोनों देश में मौजूद लोग प्रभावित हुए, ख़ासकर सिख और इनकी संख्या ज़्यादा नहीं तो कम भी नहीं है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कितने सिख कनाडा में रहते हैं, सिख समुदाय कनाडा में बसना कब से शुरू किया, वो पहला सिख कौन था जो कनाडा गया और कनाडा में सिखों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? सुनिए गर्वित श्रीवास्तव से 'ज्ञान ध्यान' में.
प्रोड्यूसर- कुंदन
BJP में खींचतान के बीच अखिलेश यादव के ऑफर में कितना दम है?: दिन भर, 18 जुलाई
यूपी में बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही BJP?: दिन भर, 17 जुलाई
मोदी-पुतिन मिलेंगे, क्या रुपया और रूबल भी मिलेंगे?: दिन भर, 8 जुलाई