scorecardresearch
 
Advertisement
कनाडा धीर-धीरे कैसे बन गया ‘मिनी पंजाब’?: ज्ञान ध्यान, Ep 814

कनाडा धीर-धीरे कैसे बन गया ‘मिनी पंजाब’?: ज्ञान ध्यान, Ep 814

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या भारत सरकार ने अपने एजेंट्स से करवाई है. भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा खालिस्तानियों का पनाहगाह बना हुआ है. इस खींचातानी में दोनों देश में मौजूद लोग प्रभावित हुए, ख़ासकर सिख और इनकी संख्या ज़्यादा नहीं तो कम भी नहीं है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कितने सिख कनाडा में रहते हैं, सिख समुदाय कनाडा में बसना कब से शुरू किया, वो पहला सिख कौन था जो कनाडा गया और कनाडा में सिखों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? सुनिए गर्वित श्रीवास्तव से 'ज्ञान ध्यान' में.

प्रोड्यूसर- कुंदन

Advertisement
Listen and follow दिन भर