scorecardresearch
 
Advertisement
सुक्खू सरकार बच गई लेकिन 90 दिन बाद क्या होगा?: दिन भर, 28 फरवरी

सुक्खू सरकार बच गई लेकिन 90 दिन बाद क्या होगा?: दिन भर, 28 फरवरी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हाथ से सरकार जाते-जाते बची है और सुक्खू सरकार पर आया संकट फिलहाल 3 महीने के लिए टलता हुआ दिख रहा है. कांग्रेस ने ये डैमेज कंट्रोल कैसे किया, राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सपा में सेंधमारी कैसे की और इससे कांग्रेस की चिंता भी क्यों बढ़ गई, देश के समुद्री राज्य गुजरात से ड्रग्स की अबतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ में आई है. सुरक्षा एजेंसियों ने कैसे इस मिशन को अंजाम दिया गया और गुजरात में लगातार ड्रग्स की आवक क्यों बढ़ गई है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर के साथ.

प्रड्यूस- अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्स- नितिन रावत

Advertisement
Listen and follow दिन भर