scorecardresearch
 
Advertisement
शिमला कई सालों से दरक रहा था, सरकार क्या कर रही थी?: दिन भर, 18 अगस्त

शिमला कई सालों से दरक रहा था, सरकार क्या कर रही थी?: दिन भर, 18 अगस्त

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से अबतक 80 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. कौन सी वो बातें थीं जो बार बार सरकार को बताई गईं, चेताया गया मगर सब अनसुना रह गया, करीब डेढ़  सौ साल पुराना कावेरी जल विवाद फिर क्यों ताज़ा हो गया, सरकार ने सिम ख़रीदने-बेचने के नियमों में बड़े बदलाव कर दिए हैं जिनकी अनदेखी आपको जेल पहुंचा सकती है,  क्या हो अगर मरे हुए इंसान में सुअर की किडनी लगा दी जाए. क्या ये कारगर साबित होगी, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

प्रोड्यूसर- सूरज कुमार
साउंड मिक्स- सचिन द्विवेदी

नोट- पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए एक्सपर्ट के विचार निजी हैं.

Advertisement
Listen and follow दिन भर